राज्य स्तरीय गौचर मेले में इन दिनों धूम मची हुई है। गौचर मेला इस बार हर रोज मेलार्थियों की भारी भीड उमड रही है। एक तरफ मेलार्थी बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले रहे है वही मेले में लगे स्टॉलों पर भी जमकर खरीदारी हो रही है।
इन दिनों 70 वा औद्योगिक और सांस्कृतिक विकास मेला बड़ी धूम-धाम से गौचर में चल रहा है। हजारों की संख्या में मेलार्थी मेले में पहुंच रहे हैं। पांचवी सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित करके किया। वहीं पांचवी सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण भी शामिल रहे। प्रीतम भरतवाण के गानों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। बता दें 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चलने वाले गोचर मेले में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोक गायकों के साथ कई प्रस्तुतियां दी जा रही है। पांचवी स्वास्तिक संध्या में प्रीतम भरतवाण के नाम रही। जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गानों में दर्शक जमकर थिरके। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने प्रीतम भरतवाण के जागर लोकगीतों का जमकर लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा भी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...
विधानसभा सचिवालय में अब कर्मचारियों की भर्ती में मनमानी नहीं चलेगी। यानी कोई भी मंत्री, विधायक, विधानसभा अध्यक्ष या दूसरे राजनेता, अधिकारी अपने चहेतों...