मेरठ में बेजुबानों से हैवानियत, महिला ने कुत्ते के पांच बच्चों को जिंदा जलाया
मेरठ में एक महिला ने आवारा कुत्ते के पांच बच्चों को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पांचों जिंदा जलकर मौत हो गई।
बेजुबानों के साथ हुई इस हैवानियत से लोगों में भारी गुस्सा है।
इस मामले में एनिमल केयर सोसायटी ने मेरठ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।
बताया जा रहा है कि संत नगर कालोनी में पांच नवंबर को एक महिला ने रात में आवार कुत्ते के पांच बच्चों को निर्दयता से मार डाला। आरोप है कि इस महिला ने पांचों के ऊपर पेट्रोल डाला और आग लगा दी। बुरी तरह जलने से कुत्ते के पांचों बच्चों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने विरोध जताया तो आरोपी महिला और उसके स्वजन मारपीट पर आमादा हो गए।
इस मामले में पुलिस ने कालोनी के लोगों और महिला से पूछताछ की है, एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच जारी है।