सेना भर्ती के लिये पिथौरागढ़ में उमड़ा बेरोजगारों का सैलाब, बसें फुल, कोई बस की डिक्की में तो कोई पैदल निकल पड़ा
पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रशासन के लिये इस भीड़ को कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो गया, हल्द्वानी, टनकपुर में बसों की भारी कमी है और कई राज्यों से युवा यहां भर्ती के लिये पहुंच रहे हैं।
इस बीच अब सोशल मीडिया में युवाओं की भीड़ के वीडियो भी वायरल होने लगे हैं। जिसमें बसें न मिलने से अलग-अलग स्टेशनों पर युवाओं का भारी जमावाड़ा लगा हुआ है।
एक वीडियो टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे से सामने आया जहां एक युवा भर्ती में शामिल होने बस की डिक्की में बैठ गया और उसने सवा सौ किमी की दूरी ऐसे ही तय की।
इसके अलावा हल्द्वानी में भी युवाओं की भारी भीड़ पिथौरागढ़ जाने के लिये उमड़ पड़ी है। युवाओं को बसें नहीं मिल पा रहीं, जिसके चलते कई युवा पैदल ही निकल पड़े हैं, इस उम्मीद में कि आगे कहीं बस जरूर मिल जाएगी।
इधर बढ़ती भीड़ को देखते हुये पिथौरागढ़ आर्मी भर्ती बोर्ड ने आदेश जारी किया है कि यूपी के जो भी अभ्यर्थी पिथौरागढ़ नहीं पहुंच पाए हैं, उनकी भर्ती अब बिहार के दानापुर में 20 और 21 नवंबर को की जाएगी।