कैंची धाम में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, आधी रात से 5 किमी लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिये भक्त
कैंची धाम के 70वें स्थापना दिवस के मौके पर आज बाबा के भक्तों का हुजूम उमड़ आया। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि कैंची धाम के दोनों ओर 5 किमी लंबी कतारें लग गई। भक्त दर्शनों के लिये घंटों सड़क किनारे कतारों में खड़े दिखाई दिये। आज सुबह 5 बजे मंदिर के मुख्य द्वारा खुले लेकिन भक्तों की कतारें बीती मध्य रात्रि से लगनी शुरू हो गई थी।
सुबह से लेकर शाम तक मंदिर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर लाखों की संख्या में भक्त दर्शनों के लिये जुटते रहे। तपति धूप भी भक्तों की आस्था को डिगा नहीं पाई।
आपको बता दें कि बाबा नीम करौरी पर लोगों की अगाद आस्था है। ने केवल भारत बल्कि विदेशों में भी बाबा के बड़ी संख्या में भक्त मौजूद हैं। और 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है और आज के दिन यहां लाखों की संख्या में बाबा के भक्त जुटते हैं।