Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

आलीशान निकाह में दूल्हे पर बरसे करोड़ों रूपये, निकाह पढ़ने वाले काजी के लेकर जूते चुराने वाली बहन भी रातों रात बन गई लखपति

मेरठ दिल्ली हाईवे के एक रिसॉर्ट में हुई शादी देखकर आपको आईपीएल निलामी की तस्वीरें भी फीकी लगेंगी। जी हां इस निकाह में दूल्हे पर करारे नोटों की ऐसी बारिश हुई कि देखने वाले देखते रह गये। आलम ये था कि नोट रिसॉर्ट तक कई सूटकेसों में भरकर लाने पड़े।
निकाह के दौरान के ये वीडियो सामने आया है, जय भारत टीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता मगर जो दावा सोशल मीडिया में किया जा रहा है और तस्वीरों में जो सुनाई और दिखाई दे रहा है वो हैरान करने वाला है।
निकाह के दौरान दूल्हे को दहेज के रूप में 2 करोड़ 56 लाख रूपये कैश दिये गये हैं। गाड़ी खरीदने के लिये 75 लाख का बजट दिया गया। इतना ही नहीं निकाह पड़ने वाले काजी तक को 11 लाख रूपये दिये गये हैं। मौज तो जूते चुराने वाली बहन की हो गई, दहेज के दौरान दुल्हन की बहन को जूते चुराने के अलग से नकद 11 लाख रूपये दिये गये। जबकि स्थानीय मस्जिद में भी 8 लाख का दान दिया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, किसी ने इसे दूल्हे के ढाई करोड़ में बिकने की बात कही, तो किसी ने इसे परिवार का निजी मामला करार दिया। कुछ लोगों ने इसे दहेज प्रथा से जोड़कर अपनी नाराजगी भी प्रकट की है।
मगर जो भी हो मेरठ की ये शादी सुर्खियों में तो आ ही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *