बदरीनाथ जीत पर भाकपा माले उत्साहित, इंद्रेश मैखुरी ने बीजेपी अध्यक्ष पर ली चुटकी
बदरीनाथ में इंडिया गठबंधन के सहयोग से जीतने वाले कांग्रेस प्रत्याशी की सफलता में वाम दलों को बड़ा हाथ रहा है। इस बात पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने भी मुहर लगाई है। भट्ट ने मीडिया में दिये एक बयान में कहा कि बदरीनाथ में कांग्रेस अकले चुनाव नहीं जीत सकती थी उसके साथ वाम दलों और दूसरे सहयोगियों का हाथ रहा है। बदरीनाथ जीत के बाद भाकपा माले में उत्साह है। भाकपा माले के प्रदेश सचिव इंद्रेश मैखुरी ने इसे जनता की जीत बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि बदरीनाथ मास्टर प्लान, जोशीमठ भूधंसवा और सरकार के प्रति जनता रोष भाजपा की हार का कारण बना है। जोशीमठ भू-धसवा पर बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जनता की समस्या पर इसे माववादियों का एजेंडा बताया था, अब इंद्रेश मैखुरी का कहना है कि जनता से उन्हें जवाब दे दिया है।