Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में शुरू होगी देश की पहली एयर एंबुलेंस सेवा, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

भारत की पहली सरकारी चिकित्सा संस्थान की एयर एंबुलेंस उत्तराखंड में शुरू होने जा रही है। इस संचालन आगामी 29 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्जुअली इस हेली सेवा का शुभारंभ करेंगे। एयर एंबुलेंस की ये सेवा ऋषिकेश एम्स में शुरू होगी।
इसी के साथ एम्स ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बन गया है जहां हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी।
एयर एंबुलेंस की ये सेवा दुर्घटनाओं, हार्ट अटैक या अन्य गंभीर बीमारी की स्थितियों में जान बचाने में भूमिका निभाएगी। इसका संचालन समूचे उत्तराखंड खासकर पर्वतीय इलाकों में किया जाएगा, इसके अलावा ये सेवा उत्तराखंड से लगे यूपी के सीमांत क्षेत्रों में कोई आपात स्थिति होने पर अपनी सेवा देगी।
108 एंबुलेंस सेवा की तर्ज पर ही ये हेली एंबुलेंस सेवा काम करेगी। अगर राज्य में कहीं पर भी सड़क हादसा या कोई बड़ी आपदा होती है तो प्रभावितों को हेली ऐंबुलेंस की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर समेत तमाम जीवन रक्षक उपकरण मौजूद रहेंगे। एक मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा और यह पूरी तरह से निशुल्क रहेगा। एयर एंबुलेंस से एक वक्त में एक मरीज को लाने की सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *