जहरीली हो गई देश की हवा, दिवाली ने घोंट दिया दम
दिवाली के मौके पर जमकर हुई आतिशबाजी ने देश के शहरों की हवा को बेहद जहरीला बना दिया है। दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई तो वहीं यूपी ने इस बार प्रदूषण के मामले में दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया।
चलिये अब आपको देश के सबसे प्रदूषित टॉप 10 शहरों का हाल बताते हैं जहां लोगों के लिये सांस लेने भी मुश्किल हो गया है-
10 प्रदूषित शहरों की बात करें तो दिल्ली से ज्यादा यूपी के शहरों का दम घुटा है। आतिशबाजी की वजह से दिल्ली और यूपी की हवा की क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
यूपी के संभल की हवा सबसे अधिक प्रदूषित है, यहां का एक्यूआई 423 दर्ज किया गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूपी के मुरादाबाद का एक्यूआई 414, तीसरे नंबर पर रामपुर का एक्यूआई 407, चौथे पर सहारनपुर का एक्यूआई 387, पांचवें नंबर पर बदायूं का एक्यूआई 383, छठे नंबर पर पीलीभीत का एक्यूआई 383, सातवें पर शाहजहांपुर एक्यूआई 383, आठवें नंबर पर बरेली एक्यूआई 383 है। नौवें नंबर पर अंबाला एक्यूआई 379 और 10वें नंबर मेरठ, जिसका एक्यूआई 374 रहा।
खराब हवा के मामले में दिल्ली 11वें स्थान पर है। दिल्ली का एक्यूआई 353 दर्ज किया गया है. वहीं बात उत्तराखंड की करें पटाखों से निकले धुएं से राजधानी देहरादून का एक्यूआई 288 तक पहुंच गया। जो सामान्य से बहुत उपर है। दिवाली के मौके पर देहरादून की हवा 5 गुना ज्यादा प्रदूषित हो गई।
प्रदूषण को लेकर जारी एक्यूआई के आंकड़े 1 नवंबर सुबह 10 बजे के थे।