देश आज धूम-धाम के साथ आजादी की 76वीं सालगिरह मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण कर देश को संबोधित किया वहीं देशभर के स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थानों समेत गांव-गांव शहर-शहर तिरंगे के तीन रंगों में डूब गये। इस बीच देवभूमि उत्तराखण्ड के भगवान बदरी विशाल भी तिरंगे के रंग में रंगे नजर आये। स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर बदरीनाथ धाम को राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सराबोर कर दिया गया। यह पहला मौका था जब देश ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र बदरीनाथ धाम को तिरंगे में लिपटा देखा। बदरीनाथ धाम मंदिर में तीन रंगों केसरिया, सफेद और हरे रंग की लाइट दी गई। इन तस्वीरों को देख हर कोई भक्ति के साथ राष्ट्रीयता के रंग में रंग गया। इसके अलावा आईटीबीपी ने एक दिन पहले बदरीनाथ धाम में तिरंगा यात्रा निकाल मंदिर परिसर में तिरंगे लहराये। उत्तराखण्ड के माणा से लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम और अरूणाचल तक आईटीबीपी के जवानों ने सर्वोच्च उंचाई पर तिरंगा फहराकर देश को संदेश दिया कि निश्चिंत रहिये सरहदों पर तिरंगा लिये हम खड़े हैं।