मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यकाल की उलटी गिनती शुरू, होने लगी नये मुख्य सचिव की तलाश
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। सचिव राधा रतूड़ी का दूसरा विस्तारित कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। राज्य सरकार उन्हें छह माह का दो बार सेवा विस्तार दे चुकी है। अब उन्हें तीसरी बार सेवा विस्तार मिलने की संभावना बेहद कम है। क्योंकि खुद राधा रतूड़ी ने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए पहले ही आवेदन किया हुआ है।
उनके बाद नया मुख्य सचिव कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर है। देखा जाए तो मुख्य सचिव पद के लिए सेवा की न्यूनतम अर्हता 30 वर्ष की होती है।
इस समय 1992 बैच के आइएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन ये पात्रता पूरी कर रहे हैं। यानी उनका नाम मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे है।
वरिष्ठता क्रम में उनके बाद 1997 बैच के आइएएस आरके सुधांशु मौजूद हैं। साथ ही इसी बैच के आइएएस लाल रिन लियना फैनई हैं। लेकिन ये दोनों ही अभी प्रमुख सचिव पद पर हैं और 30 वर्ष की न्यूनतम सेवा की अर्हता को पूरा नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में चर्चा ये भी है कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर धामी सरकार किसी नौकरशाह को प्रभारी मुख्य सचिव का भी जिम्मा दे सकती है।