Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

आईपीएल के मेगा ऑक्शन का काउंट डाउन शुरू, इस बार 13 साल से लेकर 42 साल तक के खिलाड़ियों की लगेगी बोली

24 और 25 नंवबर को सउदी के जेद्दाह में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इसके लिये 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गाया है।
शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के साथ 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। लेकिन इस बार निलामी के सूची में कुछ चेहरे ऐसे हैं जो अभी से चर्चाओं के केन्द्र में आ गये हैं।
एक हैं भारत के उदयमान खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, जिनकी उम्र महज 13 साल है। उम्र के लिहाज से वो सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ चुके हैं, इस बार 13 साल के सूर्यवंशी आईपीएल की निलामी में आ रहे हैं।
वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और आईपीएल मेगा ऑक्सन की लिस्ट में 491वें स्थान पर मौजूद हैं, वो अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया है।
आपको बता दें कि सितंबर और अक्टूबर में आयोजित इंडिया अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यवंशी ने शतक ठोक हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा और यही कारण है कि उन्हें आईपीएल में मौका मिला है।
हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वो अभी तक कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं, वो बिहार की ओर से खेलते हैं। 27 मार्च 2011 को समस्तीपुर में जन्मे वैभव ने सचिन तेंदुलकर से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू किया है। वैभव ने इसी साल जनवरी में केवल 12 साल और 284 दिन की आयु में बिहार के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।
उम्र के लिहाज से दूसरे सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी हैं इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन। 42 साल के एंडरसन इस बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं। 991 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाले एंडरसन रिटायरमेंट के बाद इस आईपीएल में आ रहे हैं।
उनके खेल से ज्यादा आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के एक्सपीरियंस को अपनी टीम के बीच साझा जरूर करना चाहेंगी।

अब 24 और 25 नवंबर को देखना होगा कि आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी कितने में बिकते हैं, और 42 साल के एंडरसन पर कितनी बोली लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *