चारधाम यात्रा समाप्ती का काउंटडाउन शुरू, 8 दिन बाद बंद हो जाएंगे बाबा केदार के कपाट
केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने का काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है। महज आठ दिनों का वक्त बचा है और इसके बाद बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिये बंद होने जा रहे हैं।
इस बीच अंतिम पड़ाव पर पहुंची केदारनाथ यात्रा ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। सर्द हवाओं के बीच धाम में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। इस माह 2 लाख 70 हजार शिवभक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं इस सीजन केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 15 लाख के पार हो चुकी है। दर्शनार्थियों की संख्या 15 लाख के पार हो गई है।
जबकि आपदा के चलते इस बार अगस्त माह में 24 दिन यात्रा प्रभावित भी रही।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा भी अपने शीतकालीन पड़ाव पर पहुंच गई है। 8 दिन बाद 3 नवंबर को बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिये जाएंगे। इससे पहले 1 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। और 3 नवंबर को यमुनोत्री और 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किये जाएंगे।