गंदा नाला का उपचार करने में नाकाम रहा निगम, स्थानीय लोगों ने जताया रोष
देहरादून के कांवली रोड स्थित खुड़बुड़ा का गंदा नाला स्मार्ट सिटी के कामों की पोल खोलने के लिये काफी है। गंदगी के अंबार में पटा नाला न केवल बीमारियों को न्यौता दे रहा है बल्कि नाले में रूका पानी आस-पास की दीवारों को भी खोखला भी कर है जिससे यहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोग कई बार इस नाले के ट्रीटमेंट के लिये प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं मगर अब तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम बोर्ड में नाले को कवर करने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है बावजूद इसके अभी तक नाले के ट्रीटमेंट का काम शुरू नहीं हो पाया है।
आपको बता दें कि कांवली रोड का ये इलाका गंदे नाले के नाम से जाना जाता है। इस पुल के एक ओर नाले को उपर से कवर किया जा चुका है मगर दूसरी ओर लगभग 70 मीटर नाला और कवर किया जाना है मगर कई बरसातें गुजर चुकी हैं, यहां तक कि नगर निगम का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है मगर यहां के स्थानीय लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं।