अच्छी खबर-उत्तराखंड में अब नहीं होगी मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी, कोरोनेशन अस्पताल में प्रायोजनिक टैंक स्थापित
कोरोनेशन अस्पताल में ऑक्सीजन संरक्षण के लिए प्रायोजनिक टैंक स्थापित कर दिया गया है। इसकी मदद से मरीजों को हाई फ्लू ऑक्सीजन की जरूरत पूरी हो पाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि कतर फाउंडेशन की ओर से भारत सरकार को सात प्रायोजनिक टैंक दिए गए थे। जिसके तहत रुड़की और देहरादून में प्रायोजनिक टैंक को स्थापित किया गया है। इसकी मदद से ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इस प्रायोजनिक टैंक में अधिक क्षमता के साथ ऑक्सीजन को संरक्षित किया जा सकता है। जिसके बाद आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन का प्रयोग किया जा सकता है।