सीएम से मिले कोरोना वॉरियर्स, धरना रहेगा जारी
स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठे कोरोना वॉरियर्स को सीएम धामी ने तगड़ा झटका दिया है। बीते दिन खटीमा में कोरोना वॉरियर्स ने सीएम धामी से मुलाकात की लेकिन सीएम ने इस मुलाकात में कोरोना वॉरियर्स को कह दिया कि उन्हें महामारी के दौरान सेवा में रखा गया था लेकिन अब महामारी जा चुकी है ऐसे में सरकार के पास उन्हें वापस नौकरी पर रखने का कोई आधार नहीं बनता। सीएम के इस कथन के बाद कोरोना वॉरियर्स का दिल टूट गया है उन्होंने कहा है कि सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि कोरोना वॉरियर्स का समायोजन होगा और सीएम इंकार कर रहे हैं। इधर आज इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हीर सिंह बिष्ट भी धरना स्थल पर कोरोना वॉरियर्स से मिलने पहुंचे। उन्होंने आंदोलनरत युवाओं से मुलाकात कर उनकी समस्या का सुना। साथ ही जय भारत टीवी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार केवल भ्रष्टाचार कर रही है उसे जनता के प्रति कोई लगाव नहीं है।