Tuesday, December 3, 2024
कोविड 19

CORONA UPDATE: उत्तराखंड में 3998 नए मामले, 19 संक्रमितों की मौत

-आकांक्षा थापा

उत्तराखंड में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है.. हर दिन मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालात ये हैं की देहरादून के अस्पतालों में अब नए मरीज़ों के लिए जगह भी नहीं है। आपको बता दें की राज्य में देहरादून में हर रोज़ सबसे ज़्यादा मामले सामने आ रहे है…. यह आँकड़े देहरादून जैसे छोटे शहर के लिए चिंता का सबब बन गए हैं। राज्य में आज कोविड के 3998 नए मरीज आये है। जबकि 19 पीड़ितों की मौत हुई है। राजधानी दून में 1564, हरिद्वार में 666, नैनीताल में 434 मरीज पाए गए है। उधमसिंगनगर में आज 583 नए मामले सामने आये है।आज 1744 मरीज ठीक होकर घर गए है। कुलमिलाकर राज्य में एक्टिव केस अब 26980 हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *