उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से राहत, बीते 24 घंटों में आये 2 नए मामले
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर राहत की खबर सामने आयी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार कम होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटो के भीतर प्रदेश में 2 कोरोना मरीज मिले हैं। अच्छी खबर यह है कि बीते 24 घंटो में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई हैं। स्वास्थ विभाग ने इस संबध में चैन की सांस ली है। साथ ही सात मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि कोरोना के मामले देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले से सामने आये है। बाकी 11 जिलों में कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 934 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी है। संक्रमितों की तुलना में मरीज अधिक और तेजी से ठीक हो रहे हैं सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 96.05 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.21 प्रतिशत दर्ज किया गया है।