Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, अब तक दो पॉजिटिव केस आ चुके सामने, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक, अब तक दो पॉजिटिव केस आ चुके सामने, स्वास्थय विभाग ने जारी किया अलर्ट
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। उत्तराखंड में स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अन्य राज्यों से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने अलर्ट जारी कर सतर्कता बढ़ा दी है।
उत्तराखंड में जो दो पॉजिटिव केस मिले हैं वो दोनों महिलाएं हैं। जिसमें गुजरात से ऋषिकेश आई 57 वर्षीय एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। उनका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। महिला को डायबिटीज सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हैं। इसके अलावा एम्स की एक महिला चिकित्सक हाल ही में बेंगलुरु से लौटी हैं। उनमें भी कोरोना की पुष्टि हुई है। महिला चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं।
राहत की बात है कि अभी स्थानीय स्तर पर कोई मामला सामने नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी मरीज के कोरोना पाजिटिव मिलने पर सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। ताकि नए वैरिएंट की समय रहते पहचान की जा सके। मेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, आक्सीजन, दवाओं और उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *