Thursday, June 12, 2025
राष्ट्रीय

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, एक्टिव मामलों की संख्या 1 हजार के पार

भारत में एक बार फिर लगातार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या एक हजार के पार हो चुकी है। भारत के अलग-अलग राज्यों से रोजाना कई मामले सामने आ रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है।
बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या पांच पहुंच गई है। उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन सतर्कता बढ़ा दी गई है।
संक्रमितों में एक युवती हाल ही में बेंगलुरु से लौटी थी, जबकि एक युवक हैदराबाद से वापस आया है। श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में माजरा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में दो नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक स्टाफ नर्स शामिल है, जो पहले संक्रमित मिली चिकित्सक के संपर्क में आई थी। इसके अलावा एम्स में भर्ती बिजनौर निवासी एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *