टेंडर खुलने से पहले चालू हो गया ठेकेदार, कृषि मेले की तैयारी से जुड़े टेंडर में गड़बड़ी का बड़ा आरोप
गढ़ी कैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में 14 और 15 जून को होने वाला ऐग्री मित्रा कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है।
बीते दिन उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चें के प्रदेष अध्यक्ष बॉबी पंवार और उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने मौके पर जाकर दिखाया था कि मेले की तैयारी का टेंडर अभी खुला भी नहीं था लेकिन यहां एक ठेकेदार द्वारा पहले ही ठेके काम शुरू कर दिया गया। बॉबी पंवार का आरोप था कि जब मेले की तैयारियों का ठेका 11 जून की रात 9 बजकर 30 मिनट में खुलना था, लेकिन इससे पहले ही कैसे एक ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया।
इस खुलासे के बाद कृषि महकमे में हड़कंप मच गया। बीते दिन ये खुलासा हुआ और आज आनन फानन में इस कृषि मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया गया।
इधर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चे ने कहा है कि इस पूरे प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय की शरण में ले जाया जाएगा ताकि इस
घोटाले के दोषियों पर कार्यवाई की जा सके।