टिकट पर बवाल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का रातभर चला हंगामा, पैसे लेकर टिकट बेचने का लगाया सनसनीखेज आरोप
टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। बीती रात शहर के एक निजी होटल में कांग्रेस के पार्षद पद के दावेदारों ने जमकर हंगामा काटा,
इन लोगों को आरोप है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता पैसे लेकर टिकट बेच रहे हैं, जबकि सुबह तक लिस्ट में उनका नाम था और बाद में नाम काट दिया गया।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना भी नजर आ रहे हैं, यहां कांग्रेस महानगर अध्यक्ष भी मौजूद हैं।
इधर कांग्रेस भवन में पहुंचे एक दावेदार ने बयान जारी कर टिकट न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
बहरहाल टिकट के दावेदारों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी और इससे कांग्रेस असहज हो गई है।