Wednesday, March 26, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड उपचुनाव में कांग्रेस का परचम, बदरीनाथ से लखपत बुटोला और मंगलौर से जीते काजी निजामुद्दीन

उत्तराखंड में हुये दो विधानसभाओं के उपचुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन रहा। कांग्रेस ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है। बदरीनाथ सीट से कांग्रेस के लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी को हराया है। राजेन्द्र भंडारी पिछला चुनाव कांग्रेस से जीते थे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अब चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की करारी हार हुई है।
वहीं मंगलौर सीट पर भी भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार भड़ाना को मात दी है। मंगलौर उपचुनाव कांग्रेस ने फतह कर लिया है।
इन दोनों सीटों पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद हुये पहले उपचुनाव में जनता से भाजपा के बाजय विपक्षी दल के प्रत्याशियों पर अपन विश्वास जताया है।
जीत के बाद बदरीनाथ से मंगलौर तक और मंगलौर से देहरादून तक कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूबे दिखाई दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *