कांग्रेस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, पैसे लेकर टिकट बांटने का था आरोप
देहरादून नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद टिकट बंटवारे को लेकर मचे बवाल का पार्टी ने संज्ञान लिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने वायरल वीडियो पर पार्टी का पक्ष रखा है,
उनका कहना है कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं उनके आरोप निराधार हैं।
अगर किसी के पास इस बात के सबूत हैं कि पैसे लेकर टिकट दिये गये हैं तो वो सबूत पेश करे, केवल आरोप लगाकर कांग्रेस नेतृत्व और संगठन की कार्य प्रणाली पर सवाल न उठाएं।