हरियाणा में कांग्रेस की लुटिया डूबी, अब उत्तराखंड आ रही हैं कुमारी सैलजा
हरियाणा के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दिया है और देश में होने वाले आगामी चुनावों में इसका असर जरूर देखने को मिलेगा।
जिस तरह भुपेन्द्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच खुलकर लड़ाई सामने आई वो भी पार्टी के लिये चिंता का सबस है कि अगर ऐसे ही हर चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंह फेरकर बैठे रहेंगे तो क्या होगा।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने इन तमाम सवालों का जवाब दिया है क्योंकि कुमारी सैलजा उत्तराखंड की प्रभारी हैं और आने वाले समय में केदारनाथ का उप चुनाव होना है, प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के बीच खटास किसी से छुपी नहीं है।
मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस अपने पक्ष में चल रही बयार के चलते ग्रासरूट स्तर पर वैसे काम नहीं कर पाया जैसे उसे काम करना चाहिए था। ईवीएम पर सवाल हैं और हमेशा रहेंगे लेकिन पार्टी को अपनी गलतियों से भी सीखना होगा।