कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मांगी मांफी, पत्रकारों से अभद्रता के मामले में घिरे
बीते दिने यूथ कांग्रेस के सचिवालय कूच के दौरान हिरासत में लिये गये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस लाइन में पत्रकारों से अभद्रता की गई थी। जिससे पत्रकार बेहद नाराज थे। पत्रकारों ने करन माहरा से माफी मांगने को कहा और ऐसा न होने पर कांग्रेस भवन के बाहर धरना देने का एलान किया गया था।
जिस पर करन माहरा का अब माफीनाम सामने आया है।
करन माहरा ने इस घटना के लिये पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि हिरासत में लेने के बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को वहीं ले गई जहां पत्रकारों का क्रिकेट मैच चल रहा था। नारेबाजी के दौरान पत्रकारों को लगा कि हम उनका विरोध कर रहे हैं, जिसके बाद आपस में कहासुनी हुई।