Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

रामनगर में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कांग्रेस कार्यालय पर कब्जे की कोशिश, रजीत रावत को पुलिस ने खदेड़ा

रामनगर की कांग्रेस इकाई में नेताओं के बीच उपजा विवाद आज खुलकर सड़क पर उतर आया।
जरा इन तस्वीरों को देखिए, पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक रंजीत रावत को पुलिस कांग्रेस कार्यालय से ही खदेड़ रही है। उन्हें भीतर नहीं जाने दिया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रामनगर कांग्रेस में दो गुट बन चुके हैं। एक गुट ने आकर कांग्रेस कार्यायल में अपना ताला ठोक दिया। जब इस बात की सूचना रंजीत रावत गुट को मिली, तो उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में लगे ताले तोड़े और अपने ताले जड़ दिये। रंजीत रावत का आरोप है कि पुलिस ने उपर के दबाव में आकर उनके लगाये तालों को फिर से तोड़ दिया। जिसके बाद यहां बवाल हो गया।
बहरहाल रामनगर कांग्रेस में जबर्दस्त गुटबाजी चल रही है, और आने वाले समय में यहां और बवंडर होना तय माना जा रहा है। लेकिन स्थानीय नेताओं के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई ने प्रदेश संगठन पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *