डोईवाला अस्पताल को पीपीपी मोड से हटवाने को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना
डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का एकमात्र सरकारी अस्पताल है जो इस समय पीपीपी मोड पर चल रहा है पीपीपी मोड से हटाए जाने को लेकर लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों मांग कर रहे हैं। जब इस अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया जा रहा था उस समय भी राजनैतिक ओर सामाजिक लोगो ने इसका विरोध किया था और लोग तब से अभी तक इसका विरोध कर रहे है।
आज डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड से हटवाने को लेकर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन दिया और कांग्रेस ने मांग की है कि इसको जल्द से जल्द पीपीपी मोड से हटाया जाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने बताया कि आज हम सरकार को वॉन करने को बैठे है कि या तो आप इसको पीपीपी मोड से हटा दीजिए वरना कांग्रेस के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।