उत्तराखंड में सहकारिता विभाग की नियुक्तियों में गड़बड़ी के बाद राज्य में सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेताओ ने सचिवालय के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने सहकारिता मंत्री धन सिंह के इस्तीफे की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसे गंभीर विषय बताया है. उन्होंने कहा कि सहकारी और सरकारी क्षेत्रों में पैसे लेकर नियुक्तियां की जा रही हैं. ऐसे में यह राज्य के लिए बहुत घातक है. हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में एक विधानसभा की कमेटी गठित करनी चाहिए, या फिर न्यायिक आयोग गठित किया जाए. ताकि इसकी तह में जाकर दोषियों को पर सख्त कार्रवाई की जा सके.वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के रिकार्ड टूट रहे हैं। सहकारिता विभाग में हुए घोटाले की जांच से पहले मंत्री धन सिंह रावत को बर्खास्त किया जाना चाहिए