अडानी ग्रुप के वित्तीय फ्रॉड के मसले को कांग्रेस किसी तरह छोड़ना नहीं चाहती है। अब पार्टी ने इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक उठाकर केन्द्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। एक ओर जहां आज संसद परिसर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर पार्टी की यूथ विंग, भारतीय युवा कांग्रेस अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज उत्तराखंड कांग्रेस ने भी देहरादून में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कॉनवेंट रोड स्थित एसबीआई के दफ्तर पहुंचे। कांग्रेसी नेताओं ने एसबीआई के भीतर प्रवेश करना चाहा मगर पुलिस ने उन्हें गेटपर रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से जबर्दस्त धक्का-मुक्की भी हुई। बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गेट पर चढ़ गये। कांग्रेस की मांग है कि अड़ानी गु्रप ने देश में बड़ा वित्तीय फ्रॉड किया है लिहाजा इस मामले पर केन्द्र की मोदी सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। साथ ही इस मामले की जांच के लिये जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए।