उत्तराखंड में सरकारी विभागों की विभिन्न भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने आज राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने सचिवालय से पहले ही बेरिकेडिंग की मदद से प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। गुस्साए कांग्रेसियों की हल्की नौंक-झौंक भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर ही चढ़ कर बैठ गए। इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं कांग्रेस ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भेजा है। जिसके माध्यम से कांग्रेस ने सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग की है। आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी ने आज के कार्यक्रम का आह्वान किया था। इस आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, जसपुर विधायक आदेश चौहान समेत तमाम कांग्रेस नेता सुबह ही इस कार्यक्रम के लिए एकजुट हो गये थे।