कांग्रेस विधायक हरीश धामी का विस्फोट, अपनी ही पार्टी को बताया मित्र विपक्ष
गैरसैंण में चल रहा विधानसभा का मानसून सत्र को निपट गया मगर जाते जाते इस सत्र में कुछ ऐसा हुआ है जिससे सूबे की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। धारचूला से विपक्ष के विधायक हरीश धामी ने ऐसा बयान दिया है जिससे गैरसैंण से लेकर देहरादून और देहरादून से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस पार्टी असहज हो गई है।
हरीश धामी ने आज गैरसैंण में इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि सत्र में पहाड़ का दर्द नहीं उठाने दिया गया। सत्ता पक्ष की ओर से आपदा पर बोलने के लिये आधा घंटा दिया गया मगर विपक्ष मित्र विपक्ष की भूमिका में नजर आया है और उसने 5 मिनट भी पहाड़ के लोगों को लिये नहीं दिये।
धामी का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी का आज जो सदन के भीतर रवैया रहा वो मित्र विपक्ष वाला रहा है लिहाजा वो इस बात को कांग्रेस हाईकमान तक जरूर पहुंचाएंगे।