कांग्रेस का देहरादून में राजभवन कूच, अडानी, मणिपुर के मुद्द पर शक्ति प्रदर्शन
देहरादून में आज कांग्रेस ने राजभवन कूच किया, मुद्दा रहा मणिपुर हिंसा, गौतम अडानी और संविधान को खतरे का लेकिन इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, सामने निकाय चुनाव भी होने हैं, ऐसे में तमाम दावेदार आज देहरादून में अपनी भीड़ लेकर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से हाथी बडकला तक कूच किया जहां पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया।