Monday, December 9, 2024
उत्तराखंडउत्तराखण्ड विधानसभा चुनावराजनीतिराज्य

कांग्रेसियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, ये है वजह

उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल ने आज प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में निर्वाचन अधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों की सुविधा के लिए मतपत्रों की छपाई कर ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की व्यवस्था की गई थी। साथ ही जो शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर तैनात किये गये थे उन्हें भी डाक मतपत्रों के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई थी। लेकिन पौडी गढ़वाल सहित कई अन्य जनपदों से यह सूचना आई है कि मतपत्र उन मतदाताओं तक न पहुंचकर इन मत पत्रों का दुरूपयोग भाजपा के पक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल से उनके द्वारा स्वयं कई बार वार्ता करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। गणेश गोदियाल ने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के डाक मतपत्रों के सम्बन्ध में भी यही शिकायत प्राप्त हुई है कि कई ऐसे कर्मचारियों, जिन्होंने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया है। उन्हें डाक मतपत्र आवंटित नहीं किये गये हैं। साथ ही कई जनपदों से ऐसी भी शिकायत है कि ऐसे कई कर्मियों को मतपत्र प्राप्त करने हेतु जारी प्रार्थना पत्र आवंटित नहीं किये जा रहे हैं जो कि निष्पक्ष मतदान को परिलक्षित नहीं करता है। कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल ने निर्वाचन आयोग से इन मतपत्रों का दुरूपयोग रोकने हेतु जिलाधिकारी पौडी गढ़वाल के साथ-साथ अन्य सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *