विधानसभा सत्र में कांग्रेस का हंगामा, सदन के बाहर धरने बैठे कांग्रेस विधायक
उत्तराखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने सत्र की समयावधि को लेकर सरकार विरोध किया और इस दौरान कांग्रेस विधायक सदन की सीढ़ियों में धरने पर बैठ गये। उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि हम जनता के मुद्दों को सदन में उठाना चाहते हैं लेकिन सरकार सदन ही नहीं चलाना चाहती। इस दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी तमाम जनहित के मुद्दों पर विरोध प्रकट करते नजर आये। इस दौरान उमेश कुमार ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैपिंयन के मामले में पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।