सड़क हादसे में घायल सिद्वेश अग्रवाल की हालत स्थिर पर गंभीर, परिवार ने की दुआ की अपील
देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुये भयानक सड़क हादसे में घायल हुये सिद्वेश अग्रवाल की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि सिद्वेश की हालत स्थिर है और डॉक्टर लगातार उसका इलाज कर रहे हैं।
इस बीच सिद्वेश के पिता विपिन अग्रवाल द्वारा जारी एक संदेश में लोगों से उनके बेटे के लिये दुआ की अपील की है।
अपने संदेश में विपिन अग्रवाल ने लिखा है कि
आज जीवन के इस मोड़ पर मेरे परिवार को आपकी अत्यंत व नितांत आवश्यकता आन पड़ी है। वैसे तो आपका साथ एवं आशीर्वाद हमेशा मिल रहा है, आज मेरा पूरा परिवार आप सब से हाथ जोड़कर विनती करता है, कि संकट की इस घड़ी में आप हमारे बेटे सिद्धेश के लिए प्रार्थना व दुआ करें। कहते हैं दुआओं से अधिक असर किसी चीज़ में नहीं होता है। सच्चे दिल से की गई प्रार्थना व दुआएँ ईश्वर भी सुनता है।
आपको बता दें कि बीती 14 नंवबर की रात देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुये भयानक हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी, इसी हादसे में एक मात्र सिद्वेश है जो गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसका अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।