उत्तराखंड में शीतलहर का दौर शुरू, पहाडों में बर्फबारी तो मैदानों में सूखी ठंड ने बढ़ाई मुसीबत
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट से पहले उत्तराखंड में जबर्दस्त शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। पहाड़ों में बारिश के साथ ओले और कई स्थानों पर बर्फबारी हुई है तो वहीं मैदानों में सूखी ठंड से लोग बेहाल हैं।
इस बीच चमोली से शीतलहर के प्रकोप की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। जहां बदरीनाथ धाम के पास बहने वाली उर्वशी जल धारा बहते बहते जम चुकी है।
तापमान माइनस में पहुंच चुका है और नदियों, झरनों का पानी जमने लगा है।
बर्फबारी के कारण बद्रीनाथ में न्यूनतम तापमान माइनस 8 और अधिकतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस हो गया है। वहीं, गंगोत्री में माइनस 19 तो केदारनाथ में माइनस 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है।
चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि चकराता और मसूरी में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है।
बर्फबारी की ये तस्वीरें चकराता से सामने आई हैं।
पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र सहित उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।