तुंगनाथ महादेव मंदिर के पास कॉकटेल पार्टी, नये साल के जश्न में सैलानियों की ओछी हरकत, वायरल हुआ वीडियो
नये साल का जश्न न हुआ बवाल हो गया, उत्तराखंड के सबसे पवित्र तुंगनाथ महादेव मंदिर के पास सैलानी शराब का सेवन करते मिले हैं।
यहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो नशे में धुत सैलानी धक्का मुक्की पर उतर आये।
ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
देवभूमि के तमाम धार्मिक स्थलों पर शराब और नशे को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है मगर नये साल के जश्न को तुंगनाथ पहुंचे सैलानी ने तमाम कायदे कानून धता बताकर कॉकटेल पार्टी में डूबे नजर आये।
इससे पहले भी चारधाम यात्रा के दौरान तमाम यात्रा पड़ावों में शराब के सेवन के कई मामले सामने आ चुके हैं, हैरानी इस बात की है कि तीर्थाटन को आने वाले लोग इससे बाज नहीं आ रहे।
जिसके बाद उत्तराखंड के लोग यही कह रहे हैं कि ऐसे सैलानी तो बिलकुल नहीं चाहिए।