बहराइच हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मिले सीएम योगी, शांति कायम करने के लिये यूपी पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत
यूपी के बहराइच में तीन दिन से लगातार हिंसा जारी है। बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शुरू हुई हिंसा थम नहीं पा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है। इलाके में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। बावजूद इसके उपद्रवी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
उपद्रवी धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं और जमकर तोड़फोड़ की जा रही है।
आपको बता दें कि बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निकली शोभा यात्रा में हिंसा शुरू हुई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद उपद्रवियों ने दुकानों, अस्पतालों, धार्मिक स्थलों और शोरूम को निशाना बनाना शुरू कर दिया। और कई घरों को आग के हवाले कर दिया।
हिंसा के बाद हालात अनियंत्रित होते देख प्रशासन की तैयारी महराजगंज क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने जैसी दिखने लगी है। जिला प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए प्रदेश मुख्यालय से मदद मांगी, जिसके बाद लखनऊ से पांच ट्रक आरएएफ और लगभग 13 ट्रक और बस मिलाकर पीएसी जवान भेजे गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की है और लोगों से अपील की है कि वो शांति बनाये रखें। जो लोग उपद्रव माचाते दिखाई देंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।