Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अग्नि परीक्षा 31 मई को, 96016 वोटर करेंगे भाग्य का फैसला

चंपावत-उप चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी की अग्नि परीक्षा की घड़ी पास आ गई है। चंपावत सीट पर 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को चुनाव का नतीजा सामने आएगा। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। अलबत्ता कांग्रेस का कहना है कि पार्टी पूरी ताकत से उप चुनाव में कूदेगी। चंपावत से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए यह सीट छोड़ी है। चंपावत सीट पर भाजपा ने लगातार दो बार चुनाव जीता है। उप चुनाव की वजह से चंपावत जिले में आचार संहिता लागू हो गई है।
96016 वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला…..
31 मई को होने वाले उप चुनाव में चंपावत विधानसभा के 96016 वोटर 151 बूथों में तमाम प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चंपावत सीट में 50057 पुरुष और 45959 महिला मतदाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *