मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सीएम आवास पर आयोजित डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम में शिरकत की। इस मौके पर सीएम ने कहा है कि स्कूली बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ हाइजीन के प्रति भी जागरूक करने की आवश्कता है। सीएम ने कहा कि जब दुनिया जब शिक्षा के बारे में भी नहीं जानते थे तब भारत में नालंदा जैसे विश्वविद्यालय हुआ करते थे। सफाई का विशेष महत्व है बच्चे को शुरूआती शिक्षा में साफ-सफाई के प्रति उन्हें जानकारी देनी चाहिए। सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से ही भारत विकसित हो सकता है। कहा कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत भी सफाई का विशेष तौर पर उल्लेख किया गया। सफाई न होने से समाज में भयंकर बीमारियों का प्रकोप रहता था आज भारत में सफाई के चलते काफी हद तक लोगों का छुटकारा मिलेगा। सीएम ने कहा कि रूद्रपुर में डिटॉल बन रहा है और सैकड़ों स्कूलों में हाइजीन एजुकेशन पर काम चल रहा है। सितारगंज और किच्छा के कई स्कूलों का जीर्णोंद्धार किया गया है। 5 लाख से अधिक बच्चों को स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। बच्चों की स्कूल में उपस्थिति बढ़ेगी।