विधानसभावार भाजपा का फाइनल आंकड़ा लेकर दिल्ली पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, आज जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
देहरादून- उत्तराखण्ड में मतदान निपटने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही पूर्ण बहुमत की सरकार बना लेने का दावा किया है। राज्य में मतदान प्रतिशत, विधानसभावार प्रत्याशियों की स्थिति और दोनों दलों द्वारा सरकार बनाने के दावे के बाद राजनीतिक पंडित भी उलझे हुये हैं कि आखिर सरकार किसकी बनेगी। ऐसे में भाजपा आला कमान भी जानना चाहता है कि 70 विधानसभाओं की वस्तुस्थिति है कैसी। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने अपने 70 विधानसभाओं के सभी बूथ अध्यक्षों से आंकड़ा जुटाकर फाइनल रिपोर्ट तैयार की ली है। और इस रिपोर्ट के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच गये हैं। सीएम धामी की कल पार्टी हाई कमान के नेताओं से मुलाकात नहीं हो पाई। क्योंकि पार्टी के अधिकांश बड़े नेता पंजाब, यूपी में चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि आज या कल सीएम धामी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी। इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी 70 सीटों का आंकड़ा पेश करेंगे। साथ ही मतदान के बाद जिन भाजपा प्रत्याशियों ने भीतरघात और प्रदेश अध्यक्ष मदद कौशिश पर सवाल उठाये हैं उनके विषय में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी देंगे। सीएम धामी का दिल्ली दौरा इसलिये भी अहम माना जा रहा है क्योंकि 10 मार्च के बाद अगर भाजपा की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कई दावेदार सामने आ सकते हैं। ऐसे में समय से पहले ही सीएम धामी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर देना चाहते हैं।