देहरादून- मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सीएम ने पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी में हो रहे पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सीएम ने केदारघाटी में निर्माणाधीन पैदल पथ, विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी के साथ केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत भी मौजूद रहीं। सीएम ने आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का भी आयजा लिया। इस दौरान सीएम धामी ने केदारनाथ धाम के बंद कपाट पर सर झुकार अर्शीवाद लिया। आपको बता दें कि 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने हैं, जबकि 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा आरंभ हो रही है। बताया जा रहा है कि कपाट खुलने के दिन 6 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी केदारनाथ आ सकते हैं। सरकार पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुये तैयारियां कर रही है। पिछले हफ्ते पीएमओ के डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल ने भी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया था।