सीएम धामी का प्रदेश के लोगों को संदेश, सरकार हर मोर्चे पर सकारात्मक सोच के साथ बढ़ रही आगे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान बनाने में सफल हो, इसके लिए सरकार संकल्पित है। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संदेश में राज्यवासियों के राज्य गठन के 24 वर्ष पूरे होने और रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं।साथ ही राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान बलिदान हुए आंदोलनकारियों और देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को भी नमन किया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में जल्द ही समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव व केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य तेजी से विकास की दिशा में अग्रसर है। राज्य के समग्र व संतुलित विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए पारदर्शिता, जनसहभागिता और नई कार्य संस्कृति के साथ ही विकास की नई गाथा लिखने की पहल की गई है। महिलाओं, युवाओं और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम अग्रसर हैं।