Wednesday, April 24, 2024
film industry

सीएम धामी जल्द लांच करेगें नई सौर ऊर्जा नीति, 2027 तक 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन करेगा उत्तराखंड

नए साल के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। सीएम धामी जल्द नई सौर ऊर्जा नीति को लांच करने वाले हैं। प्रदेश सरकार वर्ष 2027 तक 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इसके अंतर्गत सीएम धामी 14 जनवरी को सूर्य उपासना के पर्व उत्तरायणी पर नई सौर ऊर्जा नीति लांच करेंगे। सौर ऊर्जा उत्पादकों के लिए राहत की बात है कि इसकी खरीद अनिवार्य रूप से ऊर्जा निगम करेगा। इस संशोधित नीति को आगामी कैबिनेट में रखा जाएगा। पर्यावरण के पूरी तरह अनुकूल सौर ऊर्जा के माध्यम से हरित ऊर्जा प्रदेश बनने की राह पर उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विशेष तैयारी के साथ नई ऊर्जा नीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उत्तरायणी पर्व के अवसर पर इस नीति को क्रियान्वित किया जाएगा। बता दें कि नई नीति को तीन चरणों में धरातल पर उतारा जाएगा। पहले चरण में उत्तराखंड प्रदेश के 25 वर्ष पूरे करने के अवसर पर यानी वर्ष 2025 तक 2000 मेगावाट और सरकार के पांच वर्ष पूरे होने यानी वर्ष 2027 तक 4000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखने की तैयारी है। अभी पर्वतीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। लेकिन अब मैदानी क्षेत्रों में भी हरित ऊर्जा का विस्तार किया जायेगा। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर तैयार नई सौर ऊर्जा नीति का ड्राफ्ट तैयार किया गया है।  यह ड्राफ्ट सीईईडब्ल्यू ने बनाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *