सुबह सुबह देहरादून में झाड़ू लगाते दिखे सीएम धामी, स्वच्छता अपनाओं बीमारी भगाओ अभियान में हुये शामिल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह देहरादून में महानुभावों की मूर्तियों की सफाई और झाडू लगाते नजर आये।
इस दौरान सीएम ने गांधी पार्क पहुंचकर यहां झाडू लगाई और पार्क में मौजूद तमाम महानुभावों की मूर्तियों की सफाई की।
आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में स्वच्छता अपनाओं बीमारी भगाओं अभियान चलाया गया है। जिसके तहत राज्य वासियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने और उन्हें बीमारियों से सचेत रहने का संदेश दिया जा रहा है।
खासकर बरसात के मौसम में डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचने के लिये साफ-सफाई बेहद जरूरी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ इस दौरान शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।