मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे केदारनाथ, साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों का जायज़ा लेंगे….
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार सुबह केदारनाथ पहुंचे, वहाँ उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किये जिसके बाद उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीँ, सीएम बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन किये।
आपको बता दें इससे पहले भी उनका केदारनाथ जाने का कार्यक्रम बना था लेकिन खराब मौसम के कारण वे कभी जा नहीं पाए। आज केदारनाथ दर्शन के बाद उनका दोपहर को देहरादून लौटने का कार्यक्रम है।
साथ ही, पीएम मोदी भी जल्द केदारनाथ आ सकते हैं … पीएम सात अक्तूबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। पीएम ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे से पूर्व सीएम के केदारनाथ जाने को लेकर एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।