सीएम धामी आज पहुंचेंगे सितारगंज, करेंगे चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। वही धामी के साथ पुर्व सीएम विजय बहुगुणा और जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी शामिल होंगे। सहायक जिला अधिकारी अहमद ने बताया कि सीएम हेलीकाप्टर से दोहपर करीब 12 बजे सीएम राइका सितारगंज हेलीपैड पहुंचेंगे। यहाँ से धामी 12 बजकर 25 मिनट पर चीनी मिल पहुंचकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ करेंगे। उसके बाद दोहपर करीब 2 बजे सीएम चीनी मिल से राइका मैदान हेलीपैड के लिए निकलेंगे और वहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले इकबालपुर शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 13 नवंबर को शुरू हुआ था। गन्ना कोल्हुओं में गन्ने का भाव मिल की अपेक्षा कम होने और पिछले दो वर्षों का भुगतान समय पर मिलने से इस सत्र में किसान मिल में गन्ना आपूर्ति करने में रुझान दिखा रहे हैं। हालांकि, किसानों के पास गन्ना खरीद पर्चियां पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रही हैं।