पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले सीएम धामी, हरीश रावत को भी दिवाली मिलने पहुंचे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दीपावली के मौके पर पक्ष-विपक्ष को साधते हुये दिवाली डिप्लोमेसी का नायाब नमूना पेश करते नजर आये। इस दौरान सीएम ने न केवल अपने राजनीतिक गुरू से मुलाकात की बल्कि विपक्ष के सबसे बड़े नेता के घर भी पहुंच गये।
जी हां सीएम धामी ने दिवाली के मौके का राजनीतिक तौर पर जबर्दस्त लाभ उठाया है। इस दौरान सीएम धामी सबसे पहले अपने राजनीतिक गुरू पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने राजनीतिक गुरू से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि बीते समय में ऐसे कई मौके आये हैं जब भगत सिंह कोश्यारी ने भ्रष्टाचार, विकास के मुद्दों पर सरकार को इशारों में आड़े हाथों लिया है। ऐसे में सीएम की भगत दा से हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बात यही पर खत्म नहीं हुई सीएम धामी इसके बाद पूर्व सीएम और राज्य में विपक्षी के सबसे बड़े चेहरे हरीश रावत से उनके घर पर पहुंच गये। सीएम के इस कदम से हर कोई हक्का बक्का कर गया। जी हां वही हरीश रावत जो सरकार की गतिविधियों की खिलाफ आये दिन, धरने, मौन पद यात्रा निकालते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दीपावली की मौके पर मेहमान बनकर पहुंचे सीएम ने विपक्षी चेहरे को साधने का मौका खोज लिया।
साथ सीएम धामी ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई तो इसके बाद वो बीजेपी दफ्तर भी पहुंच गये उन्होंने संगठन और आम कार्यकर्ता को ये संदेश देने की कोशिश की कि भलेही वो आज मुख्यमंत्री हैं लेकिन बीजेपी उनका घर है और उसके आंगन में दिया जरूर जलाते हैं।