कैबिनेट स्थगित कर दिल्ली रवाना हुये सीएम धामी, कैबिनेट विस्थार की फिर चर्चा शुरू
अचानक ऐसे कौन से हालात बन गये कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज होने वाले राज्य कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिल्ली दौड़ना पड़ा है।
राज्य में कैबिनेट विस्तार, कैबिनेट फेरबदल जैसे मुद्दों पर इस बीच जोर शोर चर्चा हुई है। ऐसे में कैबिनेट स्थगित कर सीएम का दिल्ली जाना हर किसी की उत्सुकता बढ़ा रहा है। कहा ये भी जा रहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी से उनकी मुलाकात होनी है, जिसका समय मिल चुका है। इस बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज करने को लेकर भी सीएम धामी को निर्णय लेना है, इस मुद्दे पर भी वो आला कमान को वस्तुस्थिति से अवगत करा सकते हैं।
साथ ही राज्य की कुछ अति महत्वपूर्ण विकाय योजनाओं पर केन्द्र की सहमति का मसला भी वो वहां उठा सकते हैं।
दिल्ली दौरे के बाद सीएम जम्मू कश्मीर के चुनावी दौरे पर निकलेंगे। लिहाजा आज होने वाली कैबिनेट की बैठक को अब टालकर काफी पीछे धकेल दिया गया है। अब आगामी कैबिनेट की बैठक 25 सितंबर को होनी है।
लगभग 15 दिन के लिये कैबिनेट बैठक को टालने के पीछे कई कारण गिनाये जा रहे हैं। क्या मंत्री गणेश जोशी पर कैबिनेट कोई फैसला लेने वाली है, या नया मंत्रीमंडल तब तक गठित होना है? इन तमाम सवालों के साथ सियासतदान सीएम धामी के दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
सीजी