चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक विजय हासिल करने के बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी के नेताओं ने खूब जश्न मनाया। पार्टी कार्यालय में आतिश्बाजी, ढ़ोल नगाड़ों के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी समेत तमाम पदाधिकारियों ने भी जश्न में प्रतिभाग किया। साथ ही एक दूसरे को जीत की बधाई दी। बता दें कि चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। उन्हें कुल 58258वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत मिले। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 402 और निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 413मत मिले हैं। सीएम के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। सीएम धामी ने 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे। सीएम धामी की जीत के बाद से भाजपा में जश्न का माहौल है।